India captain Rohit Sharma on Saturday strongly backed an under-fire Rishabh Pant, urging critics to leave him alone as he is only trying to execute the team management’s strategy. Pant, whose shot selection has come under the scanner on several occasions, became the centre of unwanted attention due to his poor glovework in the second T20 against Bangladesh in Rajkot. He botched up a stumping of Liton Das with the third umpire ruling that his hands were slightly in front of the stumps, when he dislodged the bails.
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की आजकल काफी आलोचना हो रही है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में स्टम्पिंग की गलती हो या पहले मैच में गलत रिव्यू, चारों तरफ उनकी आलोचना हो रही है। लेकिन बांग्लादेश सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने उनका समर्थन किया है और लोगों से अपील की है कि वो ऋषभ पंत को अकेला छोड़ दें।तीसरे टी20 मैच से पहले पत्रकारों से बातचीत में रोहित शर्मा ने कहा कि हर दिन, हर मिनट ऋषभ पंत को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
#IndiavsBangladesh #3rdT20I #RishabhPant #RohitSharma